दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे लोगों में बेचैनी

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनसंख्या नियंत्रण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार पंचायतों में दो से अधिक बच्चों वालों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है। इससे पंचायत चुनाव में तैयारी में जुटे लोगों में बेचैनी है कि कहीं अंतिम फैसला दो बच्चों का ना आ जाए। बच्चे दो ही अच्छे या फिर हम दो हमारे दो आदि बातें हमें सुनने को मिलती रहती है। साथ ही वाहनों पर भी लिखी नजर आ जाती हैं। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो बच्चों के माता-पिता ही प्रत्याशी बन सकते हैं। ऐसा फरमान हालांकि अभी लागू नहीं हुआ है लेकिन लागू होने की संभावना ने आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ कर रख दिया है। जिससे लंबे समय से चुनाव की तैयारियां कर रहे अधिकांश प्रत्याशियों के सामने पहाड़ जैसी चुनौती आ खड़ी हुई है। वर्तमान में मौजूद चुने हुए तमाम प्रतिनिधि ऐसे हैं जिनकी शिक्षा प्रणाली हाईस्कूल तक नहीं है। ऐसे में अगर आगामी चुनाव में शिक्षा प्रणाली का यह नियम लागू होता है तो चुनाव की तैयारियों में जुटे तमाम प्रत्याशी चुनाव लड़ने से वंचित रह जाएंगे। वहीं चर्चा है कि दो बच्चे वाले माता-पिता एवं हाईस्कूल पास ही लोग प्रत्याशी बनेंगे। इससे तमाम प्रत्याशियों के चुनावी गणित खराब हो गया है। इससे कुछ अपने बच्चों को प्रत्याशी बनाएंगे या फिर चुनाव लड़ने के लिए बच्चों की शादी करने का काम करेंगे। क्योंकि पंचायत चुनाव कोरोना के चलते खिसकने की उम्मीद है। महिला और पुरुष को लेकर सीटों का आरक्षण होना भी बाकी है। उधर इस फरमान को लागू होने की उम्मीद से युवा वर्ग काफी खुश है। इससे गांवों में दो बच्चों का नियम एवं शिक्षा प्रणाली लागू होती है तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में लगे अधिकांश उम्रदराज प्रत्याशियों के छटनी हो जाएगी। वर्तमान ऐसे तमाम संख्या में ऐसे प्रतिनिधि हैं जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हैं और अशिक्षित भी हैं। युवा वर्ग इन नियमों के द्वारा लागू किए जाने की उम्मीद में हैं और सरकार के पक्ष में है। दर्जनों युवाओं का मत इस नियम के पक्ष में है। उनका कहना है कि किसी भी चुनाव के लिए प्रत्याशियों को इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। जिससे वह विकास कार्य के साथ-साथ समस्याओं की लिखा पढ़ी भी कर सकें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *