दो साल बाद अकीदत के साथ निकला ताजियों का जुलूस, पुलिस रही तैनात

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दो साल बाद मोहर्रम का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है तथा ताजिया जुलूस भी निकाला गया। मोहर्रम की नौ तारीख को सभी इमामवाड़ो व गलियों को सजाया जाता है जिसको देखने के लिए रात भर भीड़ भाड़ रहती है। मंगलवार को मोहर्रम की दस तारीख आशूरा वाले दिन सभी ताजिये पुराना कपड़ा बाजार मे एकत्रित हुए जोकि जुलूस के रूप मे मुख्य मार्ग पर पहुंचे। जुलूस पुराने परंपरागत मार्ग से होते हुए बिजली घर पर रात को समाप्त हुआ। वही कुरतरा इमामबाड़ा से जुलूस निकलकर लोधीनगर चौराहा पर ताजियों मे शामिल हुआ। ठिरिया खेतल से जुलूस निकलकर हुसैनी काफिले मे शामिल हुआ। दरअसल कोरोना को लेकर पिछले दो साल से मोहर्रम जुलूस नही निकाला जा रहा था। न ही कर्बला मे कोई सार्वजनिक गतिविधियां हो रही थी। लेकिन इस बार जुलूस को लेकर अच्छी तैयारी की गई है। इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी थी। जुलूस के लिए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है तथा रूट चार्ट निर्धारित किए गए है। मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाल कर जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट इमरान अंसारी, हाजी इतवारी, राशिद हुसैनी, आकिब सकलैनी, असद हुसैनी, मोइनउददीन हुसैनी, सभासद इरशाद अहमद, फैजुल हुसैनी, ताहिर अंसारी, फुरकान खान, सगीर अहमद, शरीफ शैफी, जीशान शैफी, तालिब, अब्दुल बाजिद, कमाल अंसारी, शमी अंसारी, शकील अहमद अंसारी सहित तमाम लोग व्यवस्था संभालने मे लगे रहे। इस दौरान थाना प्रभारी संजय सिंह, चौकी प्रभारी ललित कुमार दल वल के साथ मुस्तैद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *