सहारनपुर-आज भी दलित बस्ती में अंधेरा ही है।विभागीय कर्मचारियों का भी इस ओर ध्यान नहीं है और न ही जनप्रतिनिधियों का।ऐसे मे प्रदेश विकास कैसे करेगा यह सोचनीय है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर गागलेहडी ब्लॉक बलिया खेड़ी गांव भाभरी दलित बस्ती में बिजली खम्भा, तार और ट्रांसफार्मर लगने के बाद गांव के लोगों में उम्मीद जगी कि अब उनका घर भी बिजली की रोशनी से जगमग होगा। सभी ने उस समय इलेक्ट्रिक उपकरण खरीद लिया। अब सभी इलेक्ट्रिक उपकरण शो पीस बन गए। बिना इस्तेमाल हुए ही उपकरण घरों में धूल फांक रहे है। क्षेत्र केलाशपुर के जेई व एसडीओ हमारी शिकायत का संज्ञान नहीं लेते है। हम सैकड़ों बार जेई व एसडीओ के हमलोग चक्कर लगा चुके है। बावजूद अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई।
-तसलीम अहमद
दो साल पहले लगा तार-खम्भा और ट्रांसफार्मर, अब भी अंधेरे में रात गुजारते हैं गांव के दलित बस्ती के लोग
