बरेली। शहर के बारादरी का पनबडिया अतिसंवेदनशील क्षेत्र मे आता है। जहां मंगलवार की देर रात बच्चों की लड़ाई के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने बवाल के बाद एक दूसरे पर जमकर कर पथराव किया। सूचना पर मंगलवार की देर रात सीओ तृतीय समेत बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर उपद्रवी फरार हो गए। तनावपूर्ण शांति को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने एक घायल युवक की ओर से मामला दर्ज करने के बाद उसका मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरु कर दी। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आपको बता दें कि थाना बारादरी क्षेत्र के पनबड़िया मे मंगलवार की रात लाइट जाने के बाद लोग अपने-अपने घरों के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच किसी बात को लेकर बच्चों-बच्चों में विवाद हो गया। विवाद को सुलझाने के लिए वहीं के रहने वाले गुडडू का बेटा और राहुल अपने दोस्त बिल्ला, गौरव और बट्टू के साथ पहुंच गया। दोनों ने ही बच्चों को अलग-अलग कर दिया। इसी बीच किसी बात को लेकर बचाव में लड़कों में विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। दोनों ने एक दूसरे को बाद में देख लेने की बात कही। इसके बाद किसी ने एक पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद दोनों ओर से पथराव हो गया। दोनों ही समुदाय के लोग आमने-सामने आ आए। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। दो पक्षों के बीच हुए पथराव की सूचना पर सीओ तृतीय बारादरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंए गए। पुलिस को देखते ही पथराव करने वाले आरोपी फरार होए। पथराव में तीन से चार लोग चोटिल हुए है। जबकि एक युवक के ज्यादा चोट आई है। जिसका पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार कराया और उसकी तरफ से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शांति व्यावस्था बनाए रखने के लिए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। बवाल और पथराव के बाद राहुल अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया था। जबकि फैज चोट लगने की वजह से पुलिस को मौके पर ही मिल गया था। यही वजह है कि पुलिस ने घायल की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे की जानकारी होते ही अब राहुल पक्ष भी एफआईआर दर्ज कराने के लिए लगातार पैरवी करवा रहा है। लेकिन पुलिस पहले राहुल को थाने लाने की बात कर रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार की देर रात बच्चों के विवाद में बड़े-बड़ों के बीच में झगड़ा हो गया था। इस मामले में बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज है। घायल की मरहम पट्टी कराई जा चुकी है। आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव