बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को नगर पंचायत के दो सफाई नायक सेवानिवृत हो गए। सफाई नायक रमेश चंद्र एवं कार्यवाहक सफाई नायक राजेश कुमार के सेवानिवृत होने पर चेयरमैन इमराना बेगम व अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर विदाई दी। इस मौके पर नगर पंचायत की वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, वरिष्ठ कॉन्टैक्टर जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद शराफत हुसैन, सभासद अबोध सिंह, सभासद प्रेम कुमार कोरी ने भी फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। विदाई समारोह के दौरान ठेकेदार गौरव मिश्रा, मोहम्मद वसीम, शफवान उर्फ रिंकू, राम राठौर, डॉ मुदित प्रताप सिंह व नगर पंचायत स्टाफ के जयप्रकाश, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, रमन, विशाल, फईम अली, जुनैद, शिशुपाल, उपदेश कुमार, रामचंद्र राठौर, सोमपाल यादव, भगवान देई, राज रतन, कफील अहमद आदि।कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव