दो सगे भाइयों की झोपड़ी में लगी आग, घर गृहस्थी का सामान खाक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग से झोपड़ी मे आग लग गई। जिससे घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अचानक लगी आग से गांव में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे मोहल्लों के लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक आग से हजारों का नुकसान हो चुका था। आपको बता दें कि कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवासी ओमकार और धनपाल दोनो सगे भाई है। घर के आगे खाली पड़ी जगह मे दोनो ने फूस की झोपड़ी डाल रखी थी। दोनो भाई झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। रविवार की रात करीब ग्यारह बजे अचानक ओमकार की झोपड़ी मे आग लग गयी। आग की उठी लपटों के चपेट मे धनपाल की झोपड़ी आने से दोनो झोपड़ियां जलने लगी। आग की ऊंची लपटे देखकर मोहल्ले के लोग जागकर मौके पर पहुंच गए। लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा सूचना करने के बाबजूद दमकल नही पहुंची तो लोगो ने पुलिस की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब झोपड़ी मे रखा चारपाई, विस्तर आदि जलकर खाक हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *