बरेली। कोरोनावायरस के चलते दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को पहुंचाने के लिए सरकारें व रेलवे की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। सोमवार की दोपहर बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। जिसमें पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सहारनपुर लखनऊ बरेली जंक्शन पहुंची इसमें से केवल सात श्रमिक ही बरेली उतरे। दूसरी स्पेशल ट्रेन गुजरात के जामनगर से डेढ़ घंटे की देरी से बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इस दूसरी ट्रेन से 1882 श्रमिकों को उतारकर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को संबंधित बसों से उनके घर भेजा गया। दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर तक पहुंची जिसमें 1889 श्रमिक आये। जिला प्रशासन ने सभी आए हुए श्रमिकों को संबंधित जिलों के लिए बसों से घर भेज दिया। दूसरी ट्रेन ढाई बजे पहुंची। गुजरात के जामनगर से बरेली तक ही आई स्पेशल ट्रेन से 1882 श्रमिक उतरे। सभी थर्मल स्कैनिंग की गई। काउंटिंग करके खाने के पैकेट और पानी की बोतल दी गईं। प्रशासन व परिवहन निगम की टीम ने संबंधित जिले की बसों से कासगंज, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, रामपुर, हल्द्वानी, जलालाबाद श्रमिकों को उनको 57 बसों से घर भेजा गया। जंक्शन पर पिछले दो-तीन दिनों से चार से पांच पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन हो रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से पंजाब, हरियाणा, सहारनपुर, चंडीगढ़, राजस्थान में ईंट-भट्ठों और फैक्टरियों में काम करने वाले श्रमिकों को लाया जा रहा है। अब तक करीब 9000 श्रमिक बरेली आ चुके हैं। उनको प्रशासन ने रोडवेज बसों से घर पहुंचाया है। सोमवार की शाम को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन अभी और आएंगी। यह गाड़ियां आनंदविहार, ससमहोली और सहारनपुर से आएंगी। बरेली जंक्शन पर रोकने के बाद बिहार लखनऊ को रवाना होंगी। सोमवार को जामनगर से आने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन से आने वाले श्रमिकों की जब थर्मल स्क्रीनिंग की गई तो गर्मी के कारण 20 से 25 लोगों का तापमान बढ़ा हुआ निकला तो उन लोगों को जंक्शन पर कुछ देर बैठाए रखा गया। श्रमिकों की दोबारा से थर्मल स्क्रीनिंग की गई तो सभी का तापमान नॉर्मल निकला उसके बाद सभी को बसों से घर भिजवाया गया। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि सिर में कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन लगातार चल रहा है। सोमवार को पांच स्पेशल ट्रेन आएंगी और दोपहर तक दो ट्रेने आ चुकी है और देर रात तक 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन और आएंगी। श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को प्रशासन के माध्यम से घरों को पहुंचाया गया।।
बरेली से कपिल यादव