सीबीगंज, बरेली। परिवार मे सभी लोग दो शादियों की तैयारियों मे जुटे थे। पुणे फर्नीचर का काम करने वाला बड़ा भाई भी इनमे शिरकत के लिए 25 मई को आने वाला था लेकिन एक दिन पहले उसकी मौत की खबर आ गई। अब 25 मई को हसीन का जनाजा घर पहुंचेगा। करंट की चपेट मे आकर फर्नीचर कारीगर की हसीन की मौत हो गई। शादी की तैयारियां मातम मे बदल गई है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव बंडिया के रहने वाले हसीन अंसारी महाराष्ट्र के पुणे मे रहकर फर्नीचर का काम करते थे। एक जून को छोटी बहन चमन और दो जून को छोटे भाई सरताज की शादी है। परिवार की जिन जिम्मेदारियों को निभाने की खातिर हसीन अपने घर से दूर रोजी रोटी की तलाश मे निकले थे उनको अंजाम तक पहुंचाने का जब वक्त आया तो वह खुद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। भाई और बहन की शादी मे शामिल होने के लिए 23 मई की शाम को उन्हें बरेली के लिए ट्रेन को पकड़ना था लेकिन 23 मई की दोपहर को पुणे मे बारिश होने के चलते वह सामान को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल डाल रहे थे। इसी बीच नंगे तारों मे दौड़ रहे करंट की चपेट मे आ गए और उनकी मौत हो गई। हसीन की मौत की सूचना मिलते ही शादी की शहनाई की धुन मातमी चीख-पुकार और सिसकियों में बदल गई। जिस घर से बहन की डोली निकलनी थी और भाई के सिर पर सेहरा सजना था। वहां अब हसीन का जनाजा निकलेगा। परिवार वाले पुणे से शव बरेली आने के इंतजार मे है। हसीन की मौत की खबर सुनने के बाद बंडिया गांव सदमें में डूब गया। हर किसी को इसी बात का मलाल है कि जिस घर में कल तक शादी की तैयारियां चल रही थी। वहां अब परिवार के एक सदस्य का जनाजा आना है। हसीन के तीन भाई उन्हीं के साथ पुणे मे रहकर काम करते है। शव को एंबुलेंस के जरिये बरेली लाया जा रहा है। रविवार दोपहर तक शव बरेली आने की बात कही जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव