वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी आनन्द कुलकर्णी द्वारा जनपद में चलाये जा अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी चेतगंज के निर्देश में थाना चेतगंज पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि दो शातिर चोर काली माता मन्दिर लकड़मण्डी तिराहा के पास आटो में बैठे है।सूचना मिलने के बाद चेतगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दो शातिर चोर मोहम्मद वसीम पुत्र स्व तमीज अहमद निवासी मोहल्ला कुरैशी थाना देहात जनपद अमरोहा हाल पता किराये का मकान वकीलन चौराहट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 2- सलीम मलिक पुत्र चमन मलिक निवासी ऊँचा तरेनान थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से थाना शिवपुर, लंका, जैतपुरा, सारनाथ, चेतगंज क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामद हुआ ।
पूछताछ के दौरान शातिर चोरो द्वारा बताया गया कि आटो में बैठकर शहर में घूमकर जिस घर में चोरी करनी है उस घर को चिन्हित करते है एवं मौका पाकर घर में रखे पैसे व जेवरात को चुरा लेते है। लकां क्षेत्र में हरिओम नगर कालोनी से सोने के जेवरात चुराये थे । धर्मवीर नगर लंका क्षेत्र से घर का ताला तोड़कर जेवरात चुराये, नारायणपुर डाफी स्थित घर से जेवरात चुराये, द्वारिकापुरी नगर शिवपुर से जेवरात चुराये थे, भरतनगर कालोनी जैतपुरा क्षेत्र से भी घर से जेवरात चुराये थे, लेहिया नगर सारनाथ से घर से जेवरात चुराये है, सत्संग नगर कालोनी सारनाथ से भी घर से जेवरात चुराये है, तेलियाबाग से टोटो से बैटरी चुराये है, मारुति नगर कालोनी स्थित घर से भी गहने चुराये है, तुलसीपुर कालोनी शिवपुर से घर का ताला तोड़ कर जेवरात चुराये थे । उक्त घटनाओं से सम्बन्धित जेवरात बरामद हुए है । बाकी के जेवरात बेचकर पैसे खर्ज कर दिये है । अभियुक्त मोहम्मद वसीम शातिर किस्म का चोर है जो प्रयागराज जेल में बन्द था पेशी में ले जाते समय अपने दो साथियों के साथ दिनांक 25.01.2016 को गाड़ी का ताला तोड़कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। जिसे दो साल बाद पुनः दिनांक 10.04.2018 को थाना खिरी इलाहाबाद द्वारा गिरफ्तार किया गया था ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, उ0नि0 आदित्य कुमार सिंह, उ0नि0 अतुल कुमर सिहं, उ0नि0 अर्जुन सिंह, उ0नि0 प्रीतम कुमार, हे घनश्याम सिंह, हे0का0 शिवप्रकाश सिहं, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, का0 मुन्ना सिंह शामिल थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)