बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा फतेहगंज पश्चिमी मंडल की ओर से शुक्रवार को पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर दो शिक्षण संस्थानों मे मेरा संविधान-मेरा अभिमान विषय पर भाषण और निबंध प्रतियोगिता कराई गई। मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में नगर के पास स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज और बल्लिया स्थित हरिति पब्लिक स्कूल मे प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। दोनों विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के 100-100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी वाकपटुता और लेखन कौशल का परिचय दिया। हरिति पब्लिक स्कूल में बेटियों ने विशेष उत्साह दिखाया और दोनों प्रतियोगिताओं में बेहतरीन बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक संख्या में प्रतिभागिता की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. डीसी वर्मा और सूरज राठौर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव और विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व मंडल महामंत्री नरोत्तम मौर्य रहे। वही यूनिक मॉडल के प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह और पूरे कॉलेज स्टाफ ने भी प्रशंसनीय सहयोग किया। उधर, हरिति पब्लिक स्कूल मे मैनेजर नरेंद्र चौधरी, प्रिंसिपल सौभाग्य चौधरी और पूरे स्टाफ ने भी सहयोग किया। वक्ताओं और छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से संदेश दिया कि संविधान को अच्छी तरह जान-समझकर ही हम अच्छे नागरिक बन सकते है। मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि दोनों शिक्षण संस्थाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को भाजपा मंडल इकाई की ओर से आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव