पूर्णिया/बिहार-बिहार के किशनगंज जिले में एक चौकाने वाली खबर आई हैं। जिले में एसएसबी और डीआरई की टीम ने मिलकर कार्यवाही करते हुए एक तस्कर को लगभग दो लाख जाली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। SSB 19वी बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी उसी के आधार पर दिघलबैंक टप्पू हाट के पास बाइक से जा रहे तस्कर अनवारुल हक़ को एक लाख निन्नानवे हजार पांच सौ रुपए जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया जप्त नोट में दो हजार के 75 और पांच सौ के 99 नोट पकड़े गए । अनवारुल पच्छिम बंगाल के चाकुलिया थाना के शिव रामपुर निवासी है डिप्टी कमांडेंट ने कहा है कि तस्कर से पूछ ताछ जारी है। सही खबर मिलने पर जानकारी दी जाएगी इस करवाई में पटना के DRI अधिकारी आलोक कुमार सहित और भी अधिकारी मौजूद थे। बात दे कि किशनगंज जिला नेपाल और बांग्लादेश देश के बॉर्डर से मिलने वाली बिहार का सबसे सेंसिटिव जिला माना जाता हैं। और ये जिला किसी भी तरह के तस्करी के लिए जाना जाता हैं।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार