दो रोज़ा इज़्तिमा हुआ

झाँसी। ईदगाह में दो रोज़ा इज़्तिमा हुआ। इसमें लगभग 10 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया। आज पूर्वान्ह 11 बजे दुआ हुई। देश में अमन-चैन और भाईचारगी के लिए दुआ की गयी। इसमें बड़े-बड़े उलमा ने हिस्सा लिया। इस दौरान खिदमतगारों ने पानी-नाश्ता-खाना का इन्तज़ाम किया। रुखसती में प्रेमनगर हल्का ने रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर बाहर से आये हुए हज़रात को रवाना किया। इस दौरान मुफ़्ती साबिर क़ासमी, अब्दुल नोमान, आरिफ़ सलीम, असलम अनवर, शैफी आज़मी आदि मौजूद रहे।

-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *