बरेली- ग्राम भोजीपुरा थाना भोजीपुरा से बरेली मेहमानी में आई युवती का अपहरण हो गया जिसमें एक युवती का नाम संध्या व दूसरी का नाम नीलम था जो कि दिनांक 12 मार्च को अपनी बहन सुनीता के घर पर आई थीं जो कि होली का त्यौहार मनाने के बाद युवती दिनांक 20 मार्च को खुदागंज के लिए वार्ड नं 2 मोहल्ला सदर थाना खुदागंज जिला (शा0) को चली थीं युवतियों की बहन सुनीता नीलम व नाबालिक संध्या भोजीपुरा से एक ऑटो में बैठकर थाना इज्जत नगर होते हुए डेलापीर पहुंची डेलीपीर पर सुनीता हॉस्पिटल में दवा लेने के लिए उतरी और दोनों युवतियों ऑटो से सेटेलाइट की तरफ ऑटो चला गया डेलापीर से सेटेलाइट के मध्य में दोनों लड़कियों का अचानक गायब हो जाना यह एक अत्यंत चिंता का विषय है जब दोनो युवती शाम तक अपने घर नही पहुंची घर बालो को चिंता होने लगी। कि शाम हो गई अभी तक बच्चे घर नही पहुंचे इस बात की सूचना थाना बारादरी और थाना इज्जत नगर को देने के बाद बरेली एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह और उनकी समस्त टीम ने मिलकर की कार्यवाही की मांग की। जिसमें करणी सेना मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा ,मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष संध्या सक्सेना करणी सेना युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष रवि खन्ना और अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा