दो मुठभेड़ मे चार बदमाश गिरफ्तार पैर में लगी गोली, सिपाही घायल

शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ पुलिस ने एक दिसंबर को शाही के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सर्राफ सुभाष रस्तोगी से लूट करने वाले चार बदमाशों को दो स्थानों पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चारों बदमाशों के पैरों मे गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई मे पुलिस टीम का एक सिपाही अंकित कुमार घायल हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब 11 बजे के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध रूप से दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ बदमाश रम्पुरा रोड पर जंगल मे नहर की पटरी के पास घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के एक-एक पैर में गोली लगी। पुलिस टीम का एक सिपाही अंकित कुमार भी बदमाशों की फायरिंग में घायल हो गया। गोली उसका हाथ छूकर निकल गई। दोनों बदमाशों की तलाशी लेने पर 315 बोर के दो तमंचे, चार खोखे, चार कारतूस व सर्राफ से लूटे गए सोने चांदी के आभूषण 4700 रुपये, दो मोबाइल फोन, बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई। उनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम गिरीश पाल उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम जंगबाजपुर, थानों सिरौली, लालता प्रसाद उर्फ ननकू निवासी ग्राम दुनका थाना शाही बताया है। पुलिस ने बताया दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। पूछताछ में इन्होंने मीरगंज के गांव हुरहुरी में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों बदमाशों पर जिले व बदायूं समेत कई थानों में संगीन धाराओं में तमाम मुकदमे पंजीकृत है। इधर, सोमवार शाम को पहली घटना के दौरान एक बाइक से फरार दो अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित कर क्षेत्र में जाल बिछाया था। टीम की पनबड़िया गांव स्थित किच्छा नदी पर बने पुल के पास जंगल मे शाम पांच बजे दोनों फरार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। आरोपियों ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के दाएं व बाएं पैरों में गोली लग गई। जिससे वे घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण, एक-एक अवैध तमंचा, चार कारतूस, दो खोखा और एक बाइक बरामद की है। पूछताछ मे बदमाशों ने अपना नाम चंद्रप्रकाश कस्बा चंदौसी, जिला संभल और धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम डूंगरपुर, थाना शाही बताया है। पुलिस ने मुठभेड़ मे पकड़े गए चारों बदमाशों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस लूट की पीड़ित सर्राफा व्यापारी से भी बदमाशों व बरामद आभूषणों की पहचान कराई। पुलिस पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम सत्य सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक आदित्य गौरव, उप निरीक्षक शिवसागर, राहुल पुंडीर, बृजेश कुमार, अंकित कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *