बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वारदात दो माह पूर्व हुई थी। आपको बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छेड़छाड़ के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला नौगवां निवासी आरोपी देवेंद्र पुत्र रोहतास ने पिछले दो माह पहले छेड़छाड़ और मारपीट के मुकदमे मे फरार चल रहा था। पुलिस उसके घर लगातार दविश दे रही थी। गुरुवार की दोपहर चौकी प्रभारी रमेशचंद्र शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के सामने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव