बरेली। थाना कैंट क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कैंट के क्यारा पेट्रोल पंप के सामने रविवार की देर रात हुआ। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक पत्नी को ससुराल से लेकर लौट रहे भमोरा के नौगवा गांव निवासी मुनीश सिंह शनिवार को अपनी पत्नी पूजा के साथ ससुराल नवदिया गए थे। रविवार की देर रात वह बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक थाना कैंट क्षेत्र के गांव क्यारा में पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने मुनीश को मृत घोषित कर दिया। वही पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक मुनीश के दो बेटे और एक बेटी है। सर्दी में एक्सीडेंट के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाती है। इसकी वजह कोहरा भी होता है इसलिए अगर कहीं पर भी वाहन से जा रहे हैं तो वहां की गति धीमी रखें। वाहन का हॉर्न लगातार इस्तेमाल करें और लाइट जलाकर रखें। जिससे सामने से आ रहे वाहन चालक को आपकी गाड़ी का पता चल सके।।
बरेली से कपिल यादव