*90 लीटर चुलाई शराब भी बरामद ।।
मझौलिया/बिहार – बरवा सेमरा घाट के सरपंच प्रमोद महतो तथा ग्रामीण दीपनारायण पासवान को शराबबंदी कानून तोड़ने के जुर्म में गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार उत्पाद मध निषेध अधिनियम 2016 की धारा 30( A)और थाना कांड संख्या 205/20 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई की गई । वही पुलिस छापामारी में 90 लीटर चुलाई शराब भी बरामद हुआ है ।
इस कांड में चनायन बांध के काशी माझी और अजय माझी निनवलिया के तुलसी मुखिया और रंजन मुखिया महना गन्नी के लालबाबू मुखिया तथा बरवा के अमर पासवान भी शामिल है । जिनपर धारा 37 (B)और 37 (C) के तहत कार्यवाही की गई है ।इनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है । छापामारी दल में
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार दरोगा अब्दुल हाफिज दल बल के साथ शामिल थे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट