बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोधीनगर निवासी रवि मौर्य पुत्र लालाराम ने सभासद महेंद्रपाल शर्मा पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की देर रात महेंद्रपाल वोट मांगने आया। वोट न देने के विरोध में उसने तमंचा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने सभासद महेंद्रपाल के खिलाफ थाने मे कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वही सभासद महेंद्रपाल शर्मा ने भी तहरीर देकर बताया कि सोमवार को पौने दस बजे मेरी गैरमौजूदगी मे राहुल मौर्य व रवि मौर्य पुत्र नोनीराम मौर्य सहित तीन अन्य दबंग लोग घर आए। नही मिलने पर गाली गलौज देते हुए घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल व साइकिल को तोड़ दी व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। जब मैं घर पहुंचा तो मेरी पत्नी ने घटना की जानकारी दी। तभी मैंने तुरंत 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि चुनावी मामला है। चौकी प्रभारी को भेजकर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव