बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के कोहाड़ापीर मे शनिवार रात समुदाय विशेष के दो पक्षों में टकराव को लेकर थाना प्रेमनगर में दोनों ओर से सात नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक युवक का निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। पहली रिपोर्ट सुर्खा निवासी राजू ने दर्ज कराई है। आरोप है कि उनके भाई बिम्मी अपने साथी फरमान के साथ आला हजरत की नात पढ़ते हुए जा रहे थे। कोहाड़ापीर में ए टू जेड दुकान पर वहां रहने वाले मुमताज सकलैनी ने अपने साथी गुलाबनगर निवासी आसिफ सकलैनी घोसी, आबिद घोसी, भूड़ के मुनीर, तलहा और पांच-छह अज्ञात के साथ उनके भाई को नात पढ़ने से रोका। फिर वे लोग आला हजरत की शान में गुस्ताखी करने लगे। बिम्मी ने विरोध किया तो मुमताज ने चापड़ से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। अन्य आरोपियों ने भी मारपीट की। जिससे वहां दहशत फैल गई। उनका आरोप है कि मुमताज पर पूर्व में भी आला हजरत की शान मे गुस्ताखी को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है। वही इस मामले में दूसरी ओर से छोटा पुल नैनीताल रोड निवासी शेख मुमताज सकलैनी ने रिपोर्ट लिखाई है। मुमताज का आरोप है कि शनिवार रात वह दुकान बंद करके घर जा रहे थे तो मोहसिन रजा और फरमान अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचे। आरोपियों ने उनके सिर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वह लहूलुहान होकर घर में भागे तो आरोपी पीछे से वहां भी पहुंच गए। उनकी पत्नी बचाने आई तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। उन लोगों के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने फरमान नाम के आरोपी को लोहे की रॉड समेत पकड़ लिया और उन्हें व पत्नी को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहां पर भीड़ ने सुनियोजित तरीके से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने खुद को कमरे में बंद करके किसी तरह बचाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी, मुमताज सकलैनी और फरमान को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से डंडा और चाकू बरामद हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव