दो पक्षों में जमकर हुई मार-पीट: एक महिला की हुई मौत दर्जनों हुए घायल

बिहार: समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी प्रखंड के दरबा गाँव मे गुरूवार की सुबह नाले को लेकर हुई दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट। एक महिला की मौत हो गयी है । वही डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गया है ।घायलों मे महिला पुरुष दोनो शामिल है । जिसमे गंभीर रूप से घायल 3 लोगो को जहाँ पीएमसीएच पटना रेफर किया गया । वही 3 लोगो को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर किया गया है । पटना रेफर किये गये घायलों मे मीना देवी (45) की मौत रास्ते मे ही हो गयी है । बताया जाता है कि उक्त गाँव के मुंशीलाल राय एवं राजनारायण राय के परिवार के सदस्यों के बीच मंगलवार की दोपहर नाले मे पानी बहाव को लेकर विवाद हो गया था जिसमे एक पक्ष के रेखा देवी एवं चंद्रकला देवी जख्मी हो गयी थी जिसे परिजनो ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया था एवं जख्मी रेखा देवी द्वारा हलई ओपी मे प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी । वही विवाद बुधवार की सुबह गहरा गया और मारपीट मे तब्दील हो गया । दूसरी ओर मृतका मीना देवी की शव पटोरी पहुँचते ही आक्रोशित लोगो ने शव के साथ शहर के चंदन चौक पर पटोरी-समस्तीपुर-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । जाम लगने के लगभग 1 घंटे बाद हलई पुलिस एवं डेढ़ घंटे बाद पटोरी थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर दलबल के साथ पहुँची । आक्रोशित लोग वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की माँग कर रहे थे ।
रिपोर्ट, कैशर खान , समसीपुर नगर, बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *