शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में लड़कियो की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए कलान पुलिस ने दो नाबालिगो सहित तीन लड़कियो को बरामद कर लिया । इस दौरान पुलिस ने सरगना व एक महिला सहित चार लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया है।वहीं, पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहनता से जाँच कर रही है ।
थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि, बीती रात पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त पर थी। इस बीच मुखबिर ने लड़कियो की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग के सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी देते हुए एक घर का पता बताया । जिस पर पुलिस टीम बताये गए पते पर पहुंची और घर की घेराबन्दी करते हुए दबिश दी । पुलिस ने घर से कलान क्षेत्र के पाइप कालोनी निवासी धर्मशीला पत्नी रामवीर, रामलीला ग्राउंड निवासी गजेन्द्र तथा कस्बा कलान निवासी सुरेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान पुलिस ने घर से 15 बर्षीय दो नाबालिग लड़कियो को भी बरामद कर लिया । जो की कमश: लखीमपुर जिले के धरौरा थाना क्षेत्र के अभयपुर व बाराबंकी जिले के गंगटेर थाना क्षेत्र के रामनगर की रहनी वाली है । पुलिस गिरफ्तार आरोपियों तथा लड़कियो को लेकर थाने आई और पूछताछ शुरू की । पूछताछ में आरोपियों ने लड़कियो की खरीद फरोख्त की बात कबूलते हुए बताया कि उनके गैंग का सरगना सुरेश है । दो महीने पहले भी वो लोग गाजियाबाद से एक 24 बर्षीय लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले आये थे और उसको क्षेत्र के जहानाबाद खिरिया निवासी वीरेंद्र के हाथो अच्छे पैसो में बेंच दिया था।
जिसके बाद पुलिस ने वीरेंद्र के घर पर दबिश दी । पुलिस ने वीरेंद्र के हाथो बेंची गई युवती को बरामद कर लिया तथा घर पर मौजूद वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया । बेचीं गई युवती सोनभद्र जिले के रावसगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रऊफ की रहनी वाली है ।
पुलिस के मुताबिक , लड़कियो से पूछताछ में पता चला है की वो लोग नाराज होकर घर से निकल पड़ी थी । लड़किया किसी तरह लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पहुंची गई, जहां उनकी मुलाकात धर्मशीला से हुई। धर्मशीला, दोनों लड़कियो को बहला फुसला कर अपने घर कलान ले आई और बंधक बना लिया । इस बीच धर्मशीला उनको बेचने की जुगाड़ में लगी गई कई लोग उनको खरीदने भी आये लेकिन किस्मत के चलते वो बिकने से बच गई।
पुलिस ने शनिवार को तीनो लड़कियो का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट