बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में 15वे रंग महोत्सव में मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर बारात घर मे बरंगम-2025 के तीसरे दिन प्रथम पथ संस्था गाज़ियाबाद की टीम ने नाटक पार्क और संदेश सांस्कृतिक मंच संस्था फ़िरोज़ाबाद के द्वारा नाटक “पंछी” प्रस्तुत किया गया।
प्रथम पथ नाट्य संस्था गाज़ियाबाद के कलाकारों ने मानव कोल द्वारा लिखित एवम सुधीर राणा द्वारा निर्देशित नाटक पार्क का मंचन किया। नाटक पार्क में विस्थपित किए गए लोगो की व्यथा को दर्शाया गया। पार्क को माध्य्म बना कर लेखक ने बताया कि विस्थापन का दर्द झेल रहे लोग कैसे ज़िन्दगी जीते है। पार्क में पड़ी तीन बेंच ओर उन पर आधिपत्य जमाने की होड़ में परिस्थितियों का उलझना, विस्थापित का बार बार अपनी जगह के लिये जद्दोजहद वास्तव में दर्शको को झकझोर गया। नाटक में नव्य, मनीष चौहान, योगेश पाल, आदर्श ने मुख्य भूमिकाएं अदा की। संगीत निधि सक्सेना का रहा।
दूसरे क्रम पर मनोज मित्रा द्वारा लिखे नाटक पंछी में मध्य वर्गीय परिवार की उलझन को सुलझाने में लगे परिवार की कश्मकश को प्रदर्षित किया गया। नाटक का नायक अपने दोस्तों पर अपना प्रभाव छोडने के मकसद से एक पार्टी रखता है अपने उच्चवर्गीय दोस्तो को अपनी शान दिखाने के लिए वो कर्ज़े से पार्टी का आयोजन करता है लेकिन पार्टी में एक भी आमंत्रित मेहमान के न आने से उसकी सारी आशाओ पर तुषारापात हो जाता है। नाटक में लेखक ने मध्यमवर्गीय वर्ग के लोगों की इच्छाओं के मकड़जाल में फंसकर जूझने की प्रवर्ति को परिलक्षित किया। नाटक का निर्देशन शहंशाह खान ने किया। नाटक में हरिओम बाबु, लक्ष्मी शख़्वार, मनीष शर्मा, पंकज कुमार ने अभिनय किया।
आज नाटकों के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ विनोद पागरानी, अनिल अग्रवाल, महेन्द्र पाल राही, दर्शन सिंह रहे।
निर्णायक मंडल मे नाटककार संजीव कुमार शुक्ला, ऋषि रंजन सिंह, राजेन्द्र सिंह रहे।
संचालन व संयोजन शैलेन्द्र आजाद का रहा। अन्य सहयोगियों में सुशील सक्सेना, मोहित सक्सेना, हरिओम, शालिनी गुप्ता, मानस सक्सेना, राजीव श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, हरमीत सिंह मेहता, राज गौरव पांडेय, डॉ गुरदीप सिंह, डॉ रविजीत सिंह, चंदशेखर, नीरज शुक्ला, सचिन श्याम भारतीय मौजूद रहे।