दो दुकानदारों में हुआ विवाद,पहुंचे थाने

बरूआसागर(झांसी)- मामूली विबाद के चलते नगर के चौक बाजार स्थित आमने सामने के दुकानदार आपस में इस प्रकार भिड़ गए,की एक दुकानदार के सिर से खून बहने लगा,वहीँ अन्य दूसरा अपने पैर की चोट लेकर थाने आ पहुंचा।विवाद की खबर मिलते ही दोनों पक्षों के दुकानदारों की भीड़ थाना परिसर में इकठ्ठा हो गयी।वहीँ पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित तहरीर लेते हुए जांच कर कार्यवाही की बात कही है।मिली जानकारी के अनुसार बरूआसागर के चौक बाजार में सुरेंद्र पुत्र लखपत नामदेव की बिजली सामान के रिपेरिंग की दुकान खुली हुई है।जिसके ठीक सामने नगर के ही कमलेश उर्फ कल्लू जैन की कपड़ा की दुकान खुली हुई है।दोनों दुकानदारों में मंगलवार की देर दोपहर हुआ मामूली विवाद कुछ ही समय मे मारपीट में तब्दील हो गया।जहाँ कमलेश को सिर में चोट लगने की वजह से वह पूरा रक्त रंजित होता नजर आया।वहीँ दूसरे दुकानदार सुरेंद्र की पैर में चोट लग गयी।दोनों दुकानदार अपने अपने साथियों सहित शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में पहुंच गए।थाना में मोके पर मौजूद थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा दोनो दुकानदारों की लिखित तहरीर लेते हुए दोनों दुकानदार का मेडिकल परीक्षण हेतु भिजवाया।थाना प्रभारी बीरेंद्र बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों दुकानदारों से लिखित तहरीर लेते हुए उनकी शिकायत पर जांच करायी जा रही है।चूंकि दोनों पक्षों के दुकानदारों को चोट लगी हुई है ,इसलिए दोनों दुकानदार पर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
– बरुआसागर से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *