दो दिवसीय महाकवि माघ की जयन्ती का राज्य स्तरीय महोत्सव आज से

राजस्थान- महाकवि माघ जन्म जयंती महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आज से आगाज होगा।राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर,श्री महाकवि माघ विकास संस्थान भीनमाल, अंबिका शिक्षा समिति, विप्र फाउंडेशन, स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका भीनमाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय आयोजन का उद्घाटन स्थानीय नेहरू उद्यान में प्रातः पाच बजे विश्व कल्याणर्थ प्रार्थना सभा एवं योग सत्र से होगा साथ ही सन टू ह्यूमन के सानिध्य में योग प्रदर्शन किया जाएगा।

राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर की निदेशक डॉ. लता श्रीमाली, जिला कलेक्टर जालौर प्रदीप गंवाड़े, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, दौलत राम चौधरी एडीएम, एसडीएम निरजा कुमारी, तहसीलदार अश्विन मालू ,ईओ तेजराज भंडारी सहित जनप्रतिनिधियो के सानिध्य में नगर में दो दिन का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा‌। पहले दिन मरुधरा ब्लड बैंक एवं यूथ फॉर नेशन द्वारा माघ स्मृति पर दो दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर होगा इस दौरान स्थानीय विकास भवन में महाकवि माघ स्मृति पर बालक बालिकाओं द्वारा मेहंदी, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता होगी‌।

मीडिया प्रभारी माणक मल भंडारी, जब्बार खां कादरी ने बताया कि माघ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में माघ स्मारक पर रंगोली, दीप यज्ञ व भव्य श्रीमाल महापूजन होगा‌‌।अगले दिन बारह फरवरी बुधवार को प्रातः काल माघ चौक पर विश्व कल्याणर्थ मेधावृद्धि महायज्ञ पश्चात नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सानिध्य में नगर परिक्रमा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम समन्वयक जबराराम भाटी ने बताया कि प्रातः दस बजे माघ स्मारक पर वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन एवं माघ की प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा वही दिन भर पर्यावरण जागरूकता, श्रमदान एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम रहेंगे।

आयोजन समिति के दिनेश दवे व डॉ.घनश्याम व्यास ने बताया कि माघ पूर्णिमा की शाम को सात बजे विकास भवन में भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं कवि सम्मेलन होगा जिसमें डॉ. अरुण दवे, परीक्षित पांडे, किशोर नामा, प्रतिभा भोजक, वरदाराम सुथार, दिनेश वत्सल, गुमान घांची, दिनेश जालोरी, बाबूलाल चौधरी ,हनुमान दवे, बाबूलाल चौधरी अज्ञात अज्ञात ख्यात नाम कवि सहित श्रृंगार एवं वीर रस के कविगण काव्य पाठ करेंगे l

कार्यकर्ता व प्रभारी गण मोहन सिंह सिसोदिया,जेठाराम आचार्य,मानाराम चौधरी,गोपाल चंद्र, हेमलता, शकुंतला गोस्वामी, लादू राम विश्नोई, मनीष दवे, नेमलाल, लक्षिता कुमारी, त्रिभूवन सिंह, खीमाराम सुथार, मदन लाल, दिनेश जालोरी, मीठालाल वैष्णव, ललित शर्मा, सहित कई कार्यकर्त्ता देर शाम तक तैयारियों करने में जुटे रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *