दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

बरुआसागर (झाँसी)- जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय क्षेत्रीय स्तर की 29 वीं बास्केटवाल बालिका प्रतियोगिता का समापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में विजय किसी एक टीम को ही मिलती है लेकिन इससे हतोत्साहित न होकर खेल में या हमारी मेहनत में कँहा कमी रह गईं इसका आकलन करना चाहिए जिससे आगे आप सफल होकर अच्छे परिणाम पा सके। बास्केट बॉल प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग में लखनऊ बी, अंडर 17 वर्ग में आगरा ए, बी व् अंडर 19 वर्ग में लखनऊ बी विजयी रहे जब की ओवर आल चैम्पियन्सशिप पर भी लखनऊ बी टीम ने कब्ज़ा किया ।इसके अलावा अंडर 14 वर्ग में राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु अंकिता यादव, प्राची सिंह, रूबी आर्य, रक्षा यादव, झाँसी सहित12 छात्राओंका चयन किया गया ।जबकि अंडर 17 वर्ग में नीतंन, शोभा, काव्या, पूर्वी आगरा एवं झाँसी से अंजलि यादव का चयन किया गया ।इसके अलावउँडेर 19 वर्ग में आकांक्षा ,रोहिणी ,अनुराधा ,मुस्कान ,झाँसी का चयन किया गया चयनित छात्राये नवोदय विद्यालय की राष्टीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज कुमार पांडेय, डाइट प्राचार्य मुकेश रायजादा, के के कटियार प्राचार्य नवोदय, श्रीमती मंजुलता प्राचार्य राठ, श्रीमती रीता निगम उपप्राचार्य , श्रीमती राजश्री हिवाकर, गोकर्ण सिंह, सुधीर गुप्ता, श्रीमती गीता रानी वर्मा, उषा दीक्षित ,लक्ष्मी देवी, रिचा श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, दिव्या, कृष्णमोहन गोपाल, सीमा सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, मौजूद रहे। समापन समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये अंत में आभार प्राचार्य के के कटियार ने आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *