बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी -फोटोग्राफर एशोसिएशन द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय फोटोग्राफ़ी वर्कशाप व मिनी फोटो फेयर ग्रीन हवेली में शुभारंभ हो गया। जिसमे शहर के साथ आसपास के कई जिलों के फोटोग्राफरो ने भाग लिया। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से मिनी फोटोफेयर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिनेश वर्मा द्वारा हुआ तथा उसके बाद शहर के वरिष्ठ छायाकारों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। उसके उपरांत हुई वर्कशाप में बेसिक टू एडवांस फोटोग्राफ़ी के मूलभूत तथ्यों के विषय मे लखनऊ के आये मेंटर विकास बाबू एवं साहिल सिद्दीकी ने प्रकाश डाला।
इस वर्कशाप में शामिल सभी फोटोग्राफरो को प्रमाण पत्र दिया गए तथा साथ ही उनके आँखों की फ्री जाँच भी हुई इसके अलावा मिनी फोटोफेयर में फोटोग्राफ़ी व्यवसाय से जुड़ी कई कम्पनी जैसे कैमरा / एलबम्स /फ़ोटो प्रिन्टर / कैमरा सर्विस आदि के स्टॉल रहै। जिसमे लकी डिजिटल कलर लैब बरेली, अनमोल प्रिंटिंग लैब रुद्रपुर, निकॉन कैमरा, DNP फ़ोटो प्रिंटर, नटराज कलर लैब, रिलायंस जेवल्स, के अलावा आई टेस्टिंग के लिए आई मित्रा के स्टॉल रहे। विशेष सहयोग गोविंद तनेजा जी कैनन स्टोर का रहा। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ छायाकार सम्मान मोहम्मद शकिल,अवधेश वाजपेयी, विठ्ठल चौबे, राजकुमार मठपाल ,राजू सोराखिया, वरिष्ठ फ़ोटो छायाकार अजय शर्मा , उमेश शर्मा, हरदीप सिंह ‘टोनी ‘दीप चन्द तिवारी,फ़ोटो छायाकार अजय मिश्रा ,अशोक गुप्ता ,राकेश कश्यप ,विवेक मिश्रा ,सुधीर कुमार ,सचिन सैनी ,मोहित सिंह अरविंदर सिंह ‘मिक्की ,बरेली फोटोग्राफर एशोसिएशन की कार्यकारणी में ये शामिल रहे।राजीव रस्तोगी संरक्षक, सुनील रंजन संरक्षक, अरविन्द आनन्द अध्यक्ष, रामाकांत शुक्ला सचिव, मुकेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह ,अवध किशोर नरसिंह ,प्रदीप सिंह, संजय यादव ,शैलेन्द्र कुमार शालू,अथितियों में मुख्य अतिथि दिनेश वर्मा, अध्यक्ष फोटोग्राफर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश सुरेंद्र सिंह विष्ट ,सम्पादक स्टूडियो न्यूज लखनऊ, विकास बाबू फोटोग्राफरी लखनऊ साहिल सिद्दीकी कैमरा केयर लखनऊ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट