दो दिन बाद खुला बाजार, खूब जुटी भीड़, सामाजिक दूरी हुई तार तार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, नवाबगंज। दो दिन की बंदी के बाद तीसरे दिन सोमवार सुबह बाजार खुलते ही लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े। किराना, दूध, सब्जी और अन्य जरूरत के सामानों की खरीदारी की गई। मांगलिक कार्यक्रमों सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मे सामान खरीदने की होड़ में दुकानों पर सामाजिक दूरी तार-तार हुई तो कई लोग बिना मास्क भी दिखे। कस्बे के मेडिकल स्टोर, किराना की दुकान, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ। महिलाएं और युवा खासकर नियमों का पालन करते नहीं दिखीं। वही नवाबगंज मे दो दिनों के कोरोना कर्फ्यू के बाद सोमवार को बाजार खुला। जिससे बाजार में लोगों की खूब भीड़ जुटी। बाजार में लोग बिना मास्क के टहलते हुए देखे गए। सोमवार को बाजार खुलते ही दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। बरातों का सीजन होने के कारण कपड़ा और इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान लोग बिना मास्क के ही दुकानों और सड़कों पर दिखाई दिए। उधर, उपमंडी स्थल में भी व्यापारियों की खूब भीड़ जुटी। फल और सब्जी खरीदने आए व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *