बरेली। दो दिन के मिनी लॉकडाउन के बाद कई प्रकार की बंदिशों में जी रहे लोगों के लिए सोमवार की सुबह एक नया सवेरा बनकर सामने आया। लॉकडाउन से अनलॉक हुआ शहर फिर अनलॉक से दो दिन के लिये हुआ लॉकडाउन सोमवार अनलॉक हो रहे प्रदेश के साथ जिंदगी सड़कों पर लौटी। लोग बिना डर-झिझक के घरों से बाहर निकले। बाजार गुलजार होने लगा। रविवार तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। उन सड़कों पर सोमवार रौनक लौट आई। सड़कों पर अच्छी खासी भीड़ भी पहले जैसी देखी गई। सोमवार की सुबह से ही लोगों का घर से निकलना शुरू हो गया था। काम की तलाश में लोग जल्दबाजी में निकल रहे थे। सुभाषनगर और मढ़ीनाथ इलाके मे नौ बजे तक सड़कों पर अच्छी खासी भीड़ देखनी शुरू हो गई थी। बिहारीपुर का भी यही हाल था। सवा नौ बजे तक सब्जी मंडी तो पूरी तरह नहीं खुल सकी थी। मगर गलियों में ठेलो पर सब्जी बेचने वाले कई इलाकों में देखे गए। बिहारीपुर का भी यही हाल था। कोतवाली के बाहर दो वक्त की रोटी के लिए लोगों के जूतों पर पॉलिश करने वालों की कतार लग गई थी। वहीं अयूब खां चौराहे से नगर निगम की ओर जाने वाली सड़क के किनारे ठेलों पर रिक्शा चालक पेट भरने के लिए नाश्ता करते देखा गया। तो वही सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के सामने उच्च वर्ग के लोगों को महंगा नाश्ता करते हुए देखा गया। संजय नगर तिराहे पर खस्ता कचौड़ी राम भरोसे लाल ने सोमवार की सुबह सात बजे से खस्ता बेचना शुरू किया। रोज की तरह सोमवार को कुछ अधिक भीड़ थी। राजेंद्रनगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में सुबह वॉकिंग कर रहे बुजुर्ग गुरमीत सिंह का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से शनिवार और रविवार को मॉर्निंग वॉक को नहीं निकले लेकिन सोमवार की सुबह लॉकडाउन खत्म होने के बाद मॉर्निंग वॉक को निकले। इसके अलावा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भी बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी गई लेकिन बाजार में रोस्टर के अनुसार दुकानें नहीं खोली गई। जिनका सोमवार को रोस्टर से दुकान नहीं खुली थी वह लोग अपनी-अपनी दुकानों के सामने बैठकर शटर उठा कर सामान देते देखे गए।।
बरेली से कपिल यादव