दो दशकों से भुगत रहे हैं सजा ए कालापानी अब तो श्रावण मास में न्याय करना देवाधिदेव महादेव

राजस्थान/बाड़मेर – आजकल बालोतरा जिला विश्व पटल पर बहुत ज्यादा चर्चा में है कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बहुत जल्दी ही पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट को देश के लिए समर्पित करने वाली है और विकास की चहुंमुखी रौशनी के बीच में टाट का पेन्ट शोभा नहीं देते हैं वैसे ही रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए जाने वाले सड़क मार्ग पर बाड़मेर जोधपुर हाइवे पर हर उस सरकारी हठधर्मी ज़िम्मेदार व्यक्ति की लाश पड़ी है जो पिछले दो दशकों से नजदीकी पचास गॉंवो को औधोगिक घरानों वाली फ़ैक्टरियों से निकल रहे जहरीले पानी से धीमी मौत दे रहे है। जोजरी नदी के प्रदूषित पानी से परेशान ग्रामीणों की मौत होने लगी है जिस व्यक्ति की आज मौत हुई है उनका घर पानी में डूबा है ओर सदमें से इस व्यक्ति की मोत हो चुहैं है ऐसा ग्रामीणों ने कहा है।

क्रोधित होकर सड़क मार्ग पर जाम लगा रहे ग्रामीणो ने कहा कि कलेक्टर साहब जोधपुर से पिछली बीस फरवरी को ही ग्रामीणो ने जोजरी के आस पास के गाँवों का दौरा कीजिए यहाँ के वर्तमान हालातों का जायजा लीजिए दिन एवं रात्रि में।यहां चिकित्सा विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप करवायें लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करें।बोरानाडा,सांगरिया बासनी सालावास ओर भांडू में अनेको जगहों पर अवैध रूप से कपड़े धुलाई की फ़ैक्टरियाँ चल रही हैं जो पूरा केमिकल इस नदी में छोड़ रही है साथ ही पाली से भी टैंकर भरकर जानलेवा रसायन इस नदी में डाला जा रहा है।

रात में आई एनजीटी का मतलब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) है, जो भारत में पर्यावरण से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत है। यह पर्यावरण संरक्षण, वनों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से संबंधित मामलों के प्रभावी और शीघ्र निपटान के लिए 2010 में स्थापित किया गया था. एनजीटी पर्यावरण से जुड़े मामलों में कानूनी अधिकारों को लागू करने और व्यक्तियों और संपत्तियों को हुए नुकसान के लिए राहत और मुआवजा प्रदान करने का भी काम करता है के आदेशों की पालना करवाने का काम करें पानी जब तक ट्रिट नहीं तब तक फैक्ट्री से बाहर नहीं का आदेश का पालन करावें।कठोर कार्रवाई करें।केमिकल की बदबू से लोगों का दम घुट रहा हैं जिसको तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए या तब तक लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएं।पूरी नदी पर जगह जगह किसानों ने अतिक्रमण कर रखा है कही कही नदी की चौड़ाई सिर्फ दस फिट रह गई है पूरी नदी का सर्वे कराकर जितनी सरकारी रिकॉर्ड में चौड़ाई है उतनी की जाये पहले बड़े बड़े मुटाम लगाये गए थे पर लोगो ने वो मुटाम उखाड़ कर अपने खेत नदी में खिसका दिया है जिससे जहरीला पानी खेतों में फूट जाता हैं नदी में स्लेज जमने से पूरी नदी की गहराई खत्म हो गई हैं जिससे पानी खेतों में फैल रहा हैं। नदी की गहरी खुदाई करावें ओर दोनो ओर सड़क का निर्माण किया जाए ताकि कोई किसान इसे फोड़ कर खराब ना करें।कुछ लालची या अपराधी किसानों की वजह से सैकड़ों किसानों की जमीन में ये पानी भर जाता है जिसकों रोकने में सहयोग करे।

केन्द्रीय और राज्य सरकार द्वारा जहरीले पानी की रोकथाम के लिए सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र स्थापित किया जाता है जो एक ऐसी सुविधा है जहां कई औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट जल को एक साथ उपचारित किया जाता है, ताकि इसे पर्यावरण में सुरक्षित रूप से छोड़ा जा सके या पुनः उपयोग किया जा सके ओर यह एक ऐसा संयंत्र है जो औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले अपशिष्ट जल को एकत्रित करके, उपचारित करके और फिर पर्यावरण में सुरक्षित रूप से छोड़ने या पुन: उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सीईटीपी एक सामूहिक सुविधा है जो कई उद्योगों के अपशिष्ट जल का प्रबंधन करती है, जिससे व्यक्तिगत इकाइयों के लिए उपचार लागत कम होती है और पर्यावरण की रक्षा होती है का निरंतर निरीक्षण करें ये काम नहीं कर रहें है।जिनका काम बंद पड़ा है वो भी शुरू करावें। जब पानी ट्रीटमेंट की व्यवस्था नहीं है तो फिर अवैध फैक्ट्री क्यों चल रही हैं ये काम आने वाली बारिश से पहले सुनिश्चित करें अन्यथा हालात बहुत खराब होंगे और लोगों की मौते हो सकती हैं।

आदरणीय राज्यपाल महोदय से अपील…. कल आपका बालोतरा जाने का प्रोग्राम है। जोधपुर से बालोतरा में प्रवेश करते समय डोली ओर अराबा गॉंव आपके सामने ही आयेगें वहां जोजरी नदी मैं बहाये जा रहे जोधपुर के औधोगिक केमिकल से बच्चों के स्कूल मे पानी भरा हुआ नज़र आएगा और पूरा गॉंव सज़ा ए कालापानी की आगोश में डूबा हुआ भी नज़र आएगा।गॉंव वालो ओर विधालय में पढ़ने वाले बच्चो ने आपको ज्ञापन देने का प्रयास करेंगे उन पर जिला प्रशासन द्वारा दबाव बनाया गया है कि वो आप तक नहीं पहुँच सके।सर मानवता के नाते इन बच्चों के खातिर आप अराबा गांव की स्कूल का एक बार दौरा जरूर करना जो पंचायत कार्यालय में चलाई जा रही अब। बच्चों पर अध्यापकों ने दबाव बनाया है कि वो स्कूल से बाहर ना जाये अन्यथा बच्चों का भविष्य बर्बाद किया दिया जाएगा।कृपया हाथ जोड़कर निवेदन है आप से आप एक बार कुछ क्षणों के लिए ही सही लेकिन जरूर रूकना मैं भी यही का निवासी।हमें आपके प्रोटोकॉल का कहकर डराया जा रहा है। हमें आपका सिर्फ पांच मिनट चाहिए सर आप बहुत नेकदिल इंसान है उम्मीद है आप जरूर भारत के भविष्य कहलाते नादान बच्चों को खातिर रूकेगे।ये आज की तस्वीर है साहब।आपकी बड़ी कृपा होगी आप रूककर बच्चों का हालत ए हाजरा जरूर जानेगे ताकि कोई बदलाव की ब्यार हो जाए।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *