बरेली। रविवार को नारायण कॉलेज मे प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। मैनेजिंग डायरेक्टर नंदिता देवयानी ने बताया कि कॉलेज दो जनवरी से पांच जनवरी तक होटल करियर और जॉब महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। पहले दिन होटल रजवाड़ा में डिस्कवर द वर्ल्ड ऑफ होटल करियर अपारच्युनिटी विषय पर सेमिनार होगा। इसमें तमाम फाइव स्टार होटल के जीएम अपने विचार रखेंगे। चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि बाकी तीन दिनों के कार्यक्रम नारायण कॉलेज कैंपस सिथरा में होंगे। महोत्सव के दूसरे दिन यूनिवर्सिटी और होटल इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ और तीसरे दिन हरियाणा और राजस्थान के पांच सितारा होटल के प्रतिनिधि करियर की जानकारी देंगे। अंतिम दिन जॉब फेयर होगा। इसमें 15 नामी-गिरामी होटल के प्रतिनिधि लगभग 300 पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन तीन तारीख तक नारायण कॉलेज डीडीपुरम या नारायण कॉलेज सिथरा पीलीभीत रोड या कॉलेज की वेबसाइट पर करवा सकते हैं। युवाओं का कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। डायरेक्टर कृतिका धोनी, कार्यक्रम संयोजिका अपूर्वा सक्सेना और होटल मैनेजमेंट के एचओडी महावीर सिंह उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव