बिहार: हजीपुर(वैशाली) जिले के महुआ प्रखंड स्थित प्रशिद्ध शक्तिपीठ गोबिंदपुर दुर्गा बाली मैया के मंदिर के समप्रभुत्व के लिए दो गुटों में आपसी तनातनी चल रही है।जिसके फलस्वरूप वर्षो नही बल्कि कई दशकों तक मंदिर की देख रेख करने वाला परिवार और अपने खर्चे पर मंदिर का निर्माण करने वाले परिवार आज आपसी वर्चस्व से परेशान हैं।वही स्थानीय प्रशासन पर भी वस्तुस्थिति से हटकर दूसरे गुट के लोगों को करीब चार वर्षों से पूजा अर्चना का लाइसेंस निर्गत कर दिया जाता है।इस संबंध में महुआ अनुमणडल पुलिस पदाधिकारि ने कहा की पिछले वर्ष के आधार पर इस वर्ष लाइसेंस दीया गया है,अब जिनके नाम से लाइसेंस निर्गत हो रहा उन्ही के नाम पे लाइसेंस निर्गत किया जाएगा,इस संबंध में ज़िला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हीं कुछ किया जाएगा,इस संबंध में ज़मीन दाता का कहना है के प्रशासन की मिलीभगत से यह काम किया गया है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार