आंवला, बरेली। जनपद के आंवला नगर मे समुदाय विशेष की एक युवती के माध्यम से दो किशोरियों को प्रेमजाल मे फंसाकर धर्म परिवर्तन करने और अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने के मामले मे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एक युवती व सिरौली के तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट मे कहा है कि उनको 16 वर्षीय पुत्री और 17 वर्षीय भतीजी को पड़ोस की ही इलमा नाम की युवती बहला-फुसलाकर एक रेस्टॉरेंट ले गई। आरोप है कि वहां पहले से ही सिरौली के विशेष समुदाय के तीन युवक अदनान, तारिक और अवान मौजूद थे। इलमा ने दोनों किशोरियों को उन युवकों से मिलवाया और उन पर नाजायज संबंध बनाने, धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। तीनों युवकों ने लड़कियों को धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिए उकसाया और उन पर मानसिक दबाव बनाया। आरोप है कि यह पूरी साजिश लव जिहाद के उद्देश्य से रची गई थी। इसी बीच लड़कियों के परिजन खोजते हुए रेस्टोरेंट पहुंच गए और अपनी बेटियों को उनके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने इलमा, सिरौली के अदनान, तारिक और अयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
