नागल/सहारनपुर- कस्बे के दोहरे हत्याकांड के स्थानीय पुलिस द्वारा खुलासा किये जाने से असंतुष्ट परिजनों ने सैकड़ों महिलाओं के साथ थाने पर प्रदर्शन किया । थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद ही महिलाएं वापस लौटी ।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सैकङों महिलाएं स्थानीय थाने पंहुची तथा गत 31 जुलाई की रात हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस द्वारा अवैध संबधो का हवाला देकर खुलासा किये जाने पर मृतक युवकों के परिजनों ने नाराजगी जतायी । उनका कहना था कि बिना किसी आधार के उनकों बदनाम किये जाने की साजिश की गयी है । उनका कहना था कि पुलिस इस मे लीपापोती का काम किया है । मृतक युवकों के परिजन का आरोप था कि पकड़े गये हत्यारोपी सनव्वर के साथ और कौन व्यक्ति था उसका भी खुलासा किया जाये । इस मामले को लेकर घंटो तक महिलाएं थाने मे ङटी रही ।
बाद मे थाना प्रभारी अमरदीप लाल ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वासन दिया कि केस का खुलासा सही किया गया है इसमे कोई शक की गुंजाइश नही है । अगर परिजनों को असन्तूष्टी है तो उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनको सभी सबूतों से अवगत करा दिया जायेगा उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस ने पूरी ईमानदारी से काम किया है किसी निर्दोष लोगों को नहीं सताया गया और सबूतों के आधार पर दोषी व्यक्ति को ही जेल भेजा गया है ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर
दोहरे हत्याकांड के खुलासे से असंतुष्ट परिजनों ने सैकड़ों महिलाओं के साथ किया प्रदर्शन
