बरेली। एक युवक ने अपने दोस्त के बैंक खाते से यूटीआई डिजीटल भुगतान के माध्यम से एक लाख तेईस हजार सात सौ रुपये निकाल लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। भोजीपुरा के गांव घंघोरा पिपरिया निवासी सुरेंद्र कुमार झांसी के थाना सकरार के गांव अजरार निवासी राहुल के साथ एक निजी फैक्टरी मे नौकरी करता था। सुरेन्द्र कुमार का पंजाब नेशनल बैंक शाखा दोहना में खाता था। राहुल और सुरेन्द्र के बीच दोस्ती हो गई थी। राहुल ने किसी तरह सुरेन्द्र कुमार के बैंक खाते से अपने मोबाइल नंबर को जोड़ लिया। इसके बाद राहुल डिजीटल भुगतान के माध्यम से सुरेन्द्र कुमार के बैंक खाते से 10 अप्रैल 2024 व 17 अप्रैल 2024 ,16 व 17 जून 2024 को एक लाख तेईस हजार सात सौ रुपये अपने परिवार के विभिन्न खातों ट्रांसफर कर दिए। सुरेन्द्र कुमार 18 जून 2024 को अपनी बैंक पासबुक में इंट्री कराने गए तो उन्हें यूपीआई के माध्यम से राहुल के मोबाइल नंबर से विभिन्न खातों में रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी हुई। पीड़ित सुरेन्द्र कुमार ने थाना भोजीपुरा, साइबर थाने और पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए लेकिन किसी ने भी नही सुनी। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भोजीपुरा पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। भोजीपुरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी राहुल निवासी अरजार थाना सकरार जनपद झांसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सुरेन्द्र ने बताया कि विभिन्न नम्बरों से कालकर आरोपी हत्या कराने की धमकी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव