नवाबगंज, बरेली। कस्वा नवाबगंज के एक वकील के दोस्त को एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद कहकर एक महिला ठग ने उनसे बैंक खाते मे 85 हजार रुपये जमा करा लिए। कई बार फोन करने के बाद भी जब उनकी महिला से बात नही हुई तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। घटना की तहरीर देकर वकील की ओर से थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आपको बता दें कस्बा नवाबगंज के अशर्फीलाल तहसील में विधि कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल 2021 को उनको एक महिला ने फोन कर बताया कि वह दिल्ली के हवाई अड्डे से बोल रही है। एयरपोर्ट पर उनके एक मित्र विदेश से आए हुए है। उनके पास बैंक ड्राफ्ट है लेकिन अभी उन्हें नगद 85500 रुपए की जरुरत है। आप उन्हें रुपए भेज दें। आपकी रकम उनका ड्राफ्ट भुगतान होते ही आपको वापस दे दी जाएगी। जब उन्होंने उससे अपने दोस्त से बात करने के लिए कहा तो उसने बताया कि उनक मोबाइल जब्त है और वह कस्टडी मे हैं। रुपयों का भुगतान होने के बाद ही आपकी उनसे बात हो पाएगी। जिस पर विश्वास कर उन्होंने उसके बताए बैंक खाते में रुपए जमा करा दिए। 27 अप्रैल को उस महिला ने उन्हें फिर फोन कर उनसे और रुपए जमा कराने को कहा। जिस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अगले दिन कस्बे मे स्थित एसबीआई शाखा पहुंच कर खाते को चेक कराया तो उन्हें पता चला कि वह बैंक खाता जयपुर के इसरार अहमद का निकला। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। घटना की तहरीर देकर वकील अशर्फीलाल ने थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव