बरेली। दोस्तों ने ही कमल की हत्या की थी। ई-रिक्शा की बैटरी चुराने के बाद दो दोस्तों ने चाकू से गोदकर कमल की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसका शव हाईवे के किनारे फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे चोरी की बैटरी और चाकू बरामद कर जेल भेजा है। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में किराए पर रहने वाले कमल ने कुछ दिन पहले 26 हजार रुपये में अपने ई-रिक्शा में चार नई बैटरी डलवाई थी। शनिवार को विशाल कमल को पांच कुंटल गेहूं इटौआ बेनीराम में पहुंचाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। प्लानिग के तहत विशाल ने एजाजनगर गौटिया में रहने वाले इशहाक को भी बुला लिया था। विशाल वह आने से कमल को खेत में ले गया और वहां उसके साथ मारपीट करने के बाद चाकू निकालकर कमल के गले पर कई वार कर दिए। गंभीर हालत में कमल ने भागने की कोशिश की तो विशाल व इशहाक ने ईट से सिर कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद कमल के ई-रिक्शा में रखी नई बैटरियां चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद ई रिक्शा सेटेलाइट पर छोड़कर फरार हो गए थे। बैटरी गायब होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को विशाल के बारे में पूरी जानकारी मिल गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें पूरा मामला खुल गया इसके बाद पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार करने के बाद चोरी की बैटरी और चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कमल के ही चाकू से किए गए थे वार
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि कमल फल काटने के लिए हमेशा अपने पास एक चाकू रखता था। इसकी जानकारी विशाल को भी की। मारपीट के दौरान हत्यारोपी ने कमल के ही चाकू से उसके शरीर पर कई वार किए थे।
सीसीटीवी फुटेज से बेनकाब हुए हत्यारे
सीसीटीवी फुटेज में कमल के साथ विशाल को दूसरे ई रिक्शा पर देखा तो पुलिस को सुराग मिल गया। कमल के ई-रिक्शा के पास पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पुलिस को सेटेलाइट के पास लवली रेस्टोरेंट के पास से फुटेज मिली। फुटेज में कमल के साथ विशाल को दूसरे ई रिक्शा पर देखा गया। जिसके बाद पुलिस को जांच की दिशा मिल गई। पुलिस ने जोगी नवादा में ई-रिक्शा चलाने वाले का पता किया तो वह विशाल निकला। जिसको गिरफ्तार करने के बाद पूरा मामला खुल गया।।
बरेली से कपिल यादव