बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के पीरबहोड़ा मे शराब पीने के दौरान एक युवक की दोस्तों ने सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह युवक का शव एक ठेले पर मिला। मृतक की पहचान पीरबहोड़ा निवासी सलीम (35) के रूप मे हुई। सलीम के जीजा हसमुद्दीन ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है। मामले का खुलासा बुधवार को हो सकता है। पीरबहोड़ा स्थित पेट्रोलपंप के पास रहने वाले हसमुद्दीन ने बताया कि उनका साला सलीम उर्फ हीरो अधिक शराब पीने का आदि था। वह देर रात तक रोजाना दोस्तों के साथ शराब पीता था। सोमवार रात भी वह अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। आशंका है कि उसी दौरान दोस्तों से विवाद हो गया और उसके सिर मे ईट मारकर हत्या कर दी गई। उसके चेहरे और सिर में चोट के गहरे निशान थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जीजा को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ईट से सिर और चेहरे पर कई वार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि शराब पीने के दौरान सलीम का उसके दोस्तों के साथ विवाद हुआ था। जिस पर उसके सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गई। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सलीम की शादी नहीं हुई थी। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है।।
बरेली से कपिल यादव