देसूरी/राजस्थान| राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर देसूरी के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे देसूरी के न्यायिक मजिस्ट्रेट पीयूष जेलिया, उपखंड मजिस्ट्रेट हँसमुख कुमार, पैनल एडवोकेट बाबूलाल माली, देसूरी थानाधिकारी भंवर पटेल आदि अतिथिगण ने विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी विद्यालय की छात्र छात्राओं को दी।
शिविर में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य भानाराम मोबारसा ने उपस्थित सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता मुकेश श्रीमाली, श्रवण सिंह सोलंकी , शिक्षाविद अशोक कुमार, राजश्री जांगिड़ सहित पूरा विद्यालय स्टाफ एवम कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम समापन के दौरान प्रधानाचार्य भानाराम मोबारसा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया