बिहार/वैशाली- देसरी थाने के मधौल निवासी विक्रम कुमार को गस्ती लगाते हुए चाँद पुरा ओपी की पुलिस ने देसी राईफल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से उसके दो साथी फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार पुलिस सहायक अवर निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने गस्ती करते हुए मधौल पहूंचा तो एक गाड़ी पर तीन सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया तो तीनों गाड़ी छोड़ कर भागने लगा तब पुलिस ने खदेड़ कर एक विक्रम कुमार को पकड़ लिया जिसके हाथ में देसी राईफल था।गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है। विकास पासवान और सन्नी पासवान भागने में सफल रहे हैं।दोनों मधौल के ही हैं पुलिस दोनों को तलाश में लग गई है।पकड़ा गया गाड़ी पंजीयन संख्या BR-31D—-5540होंडा साइन हैं।
– रत्नेश कुमार रत्न, वैशाली सहदेई बुजुर्ग/बिहार