बरेली। श्री चित्र गुप्त सेवा समिति ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और बसंत पंचमी के उत्सव पर सीआई पार्क में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर जगतगुरु सच्चिदानंद महाराज और कार्यक्रम संयोजक पार्षद गौरव सक्सेना ने नेताजी की प्रतिमा को माल्यार्पण केक काटकर किया। इस दौरान डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेताजी का अहम योगदान था। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जगतगुरु श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर सच्चिदानंद महाराज, समिति के संस्थापक गौरव सक्सेना, डॉ. पूर्णिमा अनिल, डॉ. आलोक खरे, शशि भूषण, अतुल सक्सेना, शक्ति कुमार मंगलम, उत्तम सक्सेना, धीरज सक्सेना, विपिन सक्सेना मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
