राष्ट्रीय स्तर पर घोषित हो व्यापारी दिवस – संदीप बंसल
लखनऊ-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिला संदीप बंसल ने रक्षा मंत्री से अर्थव्यवस्था को मजबूत और अधिक ताकतवर बनाने के लिए व्यापारियों को और अधिक महत्व सम्मान दिए जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग की उन्होंने संगठन द्वारा पिछले 21 वर्षों से देश में आयोजित किए जा रहे 3 सितंबर व्यापारी दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ सहकारिता भवन में होने वाले कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, महिला की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नवीन भसीन, ट्रांस गोमती क्षेत्र के संरक्षक राम मोहन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, लखनऊ प्रभारी अश्वन वर्मा, राजीव कक्कड़, महेश राठौर प्रमुख रहे।