आंवला, भमोरा, रामनगर, बरेली। राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने गुरुवार को सीएचसी आंवला, भमोरा और पीएचसी रामनगर का निरीक्षण किया। आंवला सीएचसी मे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय पाल समेत स्टाफ मौजूद मिला। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कन्या जन्मोत्सव में बेटियों के लिए किट वितरित की। उन्होंने अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट करने के लिए कहा। तहसील सभागार मे महिलाओं की समस्यायें सुनी और कार्रवाई के निर्देश तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार दीप्ती पाल को दिए। 15 में से नौ शिकायतों को त्वरित निस्तारण कराया। एसपी क्राइम मनीष चंद्र सोनकर, सीओ नितिन कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर शिखा पांडे, महिला थाना प्रभारी परमेश्वरी, कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह, मीना, कुमोद, चंचल गंगवार, रिंकी सैनी मौजूद रही। थाना परिसर मे पारिवारिक परामर्श एवं मध्यस्थता केंद्र की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने पक्का कटरा में सभासद सपना अग्रवाल के आवास पर महिलाओं की मीटिंग में कहा कि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। सीएचसी भमोरा मे दो स्टाफ नर्सों के नदारद मिलने पर नाराजगी जताई और नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला मरीज यदि अस्पताल के डॉक्टर के लिखने पर निजी सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराती है तो संबंधित सीएचसी उसका भुगतान करेगी। रामनगर पीएचसी मे गर्भवतियों की गोद भराई की।।
बरेली से कपिल यादव
