देशभक्ति गीतों से दर्शकों को किया भावविभोर, प्रतिभागियों को दिए स्मृति चिन्ह व उपहार

बरेली। स्वतंत्रता दिवस अवसर पर संगम कला ग्रुप बरेली चैप्टर द्वारा माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल बरेली के संयुक्त तत्वाधान मे विद्यालय प्रांगण में भव्य देशभक्ति गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। सिटी स्थित टीसीरीज म्यूजिक अकादमी से गायकी के गुर सीख रही सिंगर श्रेया प्रभजोत और जीटीवी सारेगामा फेम स्वरित तिवारी ने भी देशभक्ति गीत से समां बांधा। प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सब जूनियर ग्रुप प्रथम ध्रुव, द्वितीय अद्वितीय पांडे, तृतीय, पर्णिका बिष्ट वही जूनियर ग्रुप मे प्रथम अतिशय मनोहर, द्वितीय स्वरित तिवारी, तृतीय ध्रुविका शुक्ला रही। सीनियर ग्रुप मे प्रथम फैजी, द्वितीय मोनिश, तृतीय प्रियंका रही। निर्णायक मंडल मे प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश यादव, डॉ. हितु मिश्रा तथा गायिका डॉ. निधि मिश्रा रही। अंत में डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल और डॉ. प्रियंका सरकार ने ऑर्केस्ट्रा सदस्यों, निर्णायक मंडल और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। भारत विकास परिषद रूहेलखण्ड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रियल एस्टेट कारोबारी प्रशांत पांडेय उपाध्यक्ष, स्वयं वर्मा कार्यक्रम एवं मीडिया संयोजक तथा विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रियंका सरकार अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडेय, गायक व रिषव टायर एजेंसी मीरगंज के राजेश गंगवार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *