वाराणसी- रोहनिया काशी के राजातालाब में देव दीपावली के पहले सांप्रदायिक सौहार्द का अनोखा नजारा देखने को मिला बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ मिलकर महाराजा बलवंत सिंह विधि महाविद्यालय परिसर स्थित तालाब की साफ-सफाई करते नजर आए इस दौरान दोनों समुदाय के युवकों द्वारा तालाब के चारों तरफ पसरी गंदगी तक सीड़ियों, घाटों पर झाड़ू लगाकर तालाब की कि गई सफाई ताकि देव दीपावली पर किसी प्रकार की समस्या ना हो और भव्य रूप से देव दिवाली मनाया जाए
मुस्लिम समुदाय का कहना है कि हिंदुस्तान हमेशा से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है और यहां रहने वाले सभी लोग मिलकर पर्व मनाते हैं इससे समाज में आपसी सद्भाव कायम रहता है,
राजातालाब के इस ऐतिहासिक तालाब की सफाई समाज के सभी लोगों ने श्रमदान कर किया। शमसुद्दीन हाशमी, मुसड़ी हाशमी, साबिर हाशमी, इरफान, रिजवान रोहित जायसवाल, प्रदीप केशरी, अमित पांडे, आशु पांडे, छोटू, कल्लू, एडवोकेट रविंद्र पांडे उर्फ मोनू , मुख्तार खान के साथ-साथ कई अन्य ग्रामीणों ने भी साफ- सफाई में शामिल हुए। 23 नवंबर को देव दीपावली शुरू होने से पहले इसकी साफ-सफाई हो जाएगी। कई बीघा में फैले आस्था के इस संगम में हिन्दू-मुस्लिम एक साथ डुबकी लगाएंगे। गंदगी के चलते पूरा तलाब प्रदूषित हो चुका है। तालाब की साफ-सफाई के लिए हर जगह गुहार लगाई गई लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में ग्रामीणों ने स्वयं ही तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया। उक्त लोगों ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के अथक प्रयास का नतीजा है कि सुबह होते ही सभी लोग तालाब की सफाई के लिए पहुंच जाते हैं।
रिपोर्टर-महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी