बरेली। कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को देवरनियां मे अवैध डीएपी उर्वरक का भंडाफोड़ किया है। टीम ने लोडर वाहन से 50 बैग डीएपी इफको ब्रांड के जब्त किए है। साथ ही खरीद फरोख्त से जुड़ी सही जानकारी नही देने पर वाहन चालक और उर्वरक लाने वाले के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। बहेड़ी-बरेली मार्ग पर देवरनियां में कृषि विभाग की टीम ने वाहन रोकने के बाद जब चालक शराफत अली और डीएपी को वाहन मे भरवाने वाले इमरान अली से खरीद संबंधित बिल मांगा तो वे नही दिखा पाए। इमरान ने बताया कि वह देवरनियां के खाद दुकानदार प्रदीप के कहने पर यह 50 बोरी डीएपी लाए थे लेकिन उसने यह जानकारी नही दी कि यह डीएपी किस दुकान से खरीदी है। टीम ने जांच मे पाया कि इमरान और दुकानदार प्रदीप के पास उर्वरक की खरीद का कोई बिल नही था। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि नकली या अवैध उर्वरक की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव
