बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम युवती मुस्कान ने अपने प्रेमी सुमित यादव के साथ विवाह कर लिया है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंदिर में दोनों ने प्रेम विवाह किया। उसका वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने अपनी और पति की जान का खतरा जताकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है। मुस्कान के घर से लापता होने के बाद उसके पिता इरफान ने बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। गांव निवासी सुमित यादव व उसके परिजनों पर बेटी को गुमराह कर ले जाने का आरोप लगाया था। इसे लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव व मारपीट की बात सामने आई थी। कार मे तोड़फोड़ के आरोप भी लगे थे। अब मुस्कान ने दीपक के साथ शादी के फोटो व वीडियो वायरल किए है। प्रेमी युगल देवी मंदिर मे दिख रहे हैं। सुमित उसकी मांग मे सिंदूर भर रहा है। मंदिर में कुछ और लोग भी है। मुस्कान ने बताया कि वह बालिग है। उसने अपनी पसंद से सुमित से शादी की है और बेहद खुश है। उसने अपने मायके वालों से जान का खतरा जताया है।।
बरेली से कपिल यादव