दूसरे प्रदेशों से ट्रैक्टर चोरी कर बेचने वाले गिरोह का सदस्य चोरी के 10 ट्रैक्टरों सहित गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर / मीरापुर – थाना मीरापुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता जिसके चलते अन्य प्रदेशों से चोरी एवं धोखा धडी से ट्रैक्टरों को चुराकर जनपद मुज़फ्फरनगर में बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को जहां चोरी के 10 ट्रैक्टरों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं अब पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में संदिग्ध व्यक्तियों, बदमाशों , चोरों आदि की धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना मीरापुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर खास से पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति थाना क्षेत्र के गांव केल्लापुर जस्मोर में चोरी का ट्रैक्टर बेचने आ रहे है ।
सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष मीरापुर मनोज चौधरी ने अपनी टीम गठित कर मौके पर भेजा जहां पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया ।
तभी सामने से एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर आते दिखाई दिया जिस पर चार व्यक्ति बैठे थे जैसे ही ट्रैक्टर नजदीक आया तो पुलिस ने ट्रैक्टर सवारों को रुकने का इशारा किया मगर पुलिस को देख चलते ट्रैक्टर से तीन व्यक्ति कूदकर भाग खड़े हुए वहीं पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए ट्रैक्टर सवार को रोक लिया ।
जिससे पुलिस ने ट्रैक्टर के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की जिस पर पकड़े गए व्यक्ति ने उक्त ट्रैक्टर चोरी का होना बताया।
साथ ही साथ पुलिस ने जब पकड़े गए व्यक्ति के साथ और सख्ती दिखाई तो उसने अपने नवनिर्मित बन्द मकान से चोरी के और 9 ट्रैक्टर पुलिस को बरामद करा दिए जिन्हें पुलिस आरोपी सहित थाने ले आई ।
जहां पूछ ताछ में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को अपना नाम रणवीर पुत्र हुकमचन्द निवासी गांव केल्लापुर जस्मोर थाना मीरापुर होना बताया वहीं उसने अपने फरार साथियों के भी नाम पुलिस को बताएं है जिनमे उसका पुत्र अजय पुत्र रणवीर , मुलायम पुत्र जयप्रकाश , एवम् एक अज्ञात जो साथ बैठा था सभी निवासीगण गांव केलापुर जस्मोर थाना मीरापुर के बताएं है पुलिस ने जहां पकड़े गए आरोपी रणवीर को जेल भेज दिया है वहीं अब उसके फरार साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है ।
बरामद ट्रैक्टर में महेन्द्रा 575 डी आई लाल रंग, आयशर ट्रैक्टर 485 सिल्वर रंग,आयशर ट्रैक्टर 485 सिल्वर रंग ,महेंद्रा 475 डी आई लाल रंग ,महेन्द्रा 575 डी आई लाल रंग पावर स्टेरिंग, सोनालिका ट्रैक्टर रंग नीला,
सोनालिका ट्रैक्टर रंग नीला बिना बोनट,महेन्द्रा 575 डी आई रंग लाल,महेन्द्रा 475 डी आई रंग लाल,महेन्द्रा रंग लाल शामिल है।
वहीं पकड़े वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोजकुमार चौधरी,
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव,उपनिरीक्षक शीतल कुमार, उपनिरीक्षक नीरज सिंह , कां देवेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, प्रवीण कसाना, श्यामसुन्दर , सन्नी अत्री आदि शामिल रहे।

– रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *