दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, चार डिग्री लुढ़का रात का पारा

बरेली। मानसून हावी होने के दूसरे दिन बादल जमकर बरसे। बीते 24 घंटों में हुई 74.2 मिमी बारिश से तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। दिन भर बादल मंडराने से मौसम खुशगवार हुआ। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। आसमान में लगातार दूसरे दिन भी बादल छाए रहे और करीब 4 घंटे झमाझम बारिश हुई। लगातार दूसरे दिन तेज बारिश से दिन और रात का पारा लुढ़क गया है। गर्मी, उमस से लोगों को निजात मिली है। बीते चार दशक से जून माह में औसतन 119 मिमी बारिश होती है और इस वर्ष जून में करीब 116.8 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 6 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार है। नमी बढ़ने से हवा के हल्के झोंके हल्की ठंड का अहसास कराते रहे। खुशगवार हुए मौसम का आनंद लोगों ने लिया। घर की छत और मैदानों में जगह-जगह बच्चे बारिश में खेलते नजर आए। हालांकि, बारिश के बाद कई जगह हुए जलभराव से लोग जूझते भी रहे। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक अरब सागर से उठे मानसून ने बुंदेलखंड के रास्ते रुहेलखंड क्षेत्र में दस्तक दी। नतीजा, गुरुवार को वर्षा हुई। कमोवेश ऐसा ही मौसम अगले तीन दिन तक बने रहने का अनुमान है। पारा और लुढ़कने के आसार भी जताए है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में कमी आने और वज्रपात की आशंका जताते हुए सावधानी बरतने का सुझाव दिया है। वाहन की गति सीमा नियंत्रित रखने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचने को कहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *