बरेली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी, संगठन प्रभारी बेनू गोपाल की संस्तुति पर राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर के प्रयास से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की स्वीकृति पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी असलम मियां को प्रदेश सचिव बनाया गया। जिससे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई और खुशी का इजहार करने के लिये चौधरी असलम मियां का अनेको जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा एवं कचहरी पर वकीलों द्वारा फूल मालाये पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर यशेंद्र सिह एडवोकेट, हेमेंद्र शर्मा ऐड, पंकज उपाध्याय एड, मुजफ्फर रईस एड, जयप्रकाश एड, शेखर एड, एम एल सी प्रत्याशी मेहंदी हसन, इंजी नरेन्द्र मोहन सक्सेना, असलम अंसारी, राजेन्द्र सागर, सुरेन्द्र सोनकर एड, अवनीश बख्शी टोनू, मोहम्मद हसन, कुमकुम शर्मा, सुचित्रा सिंह, हेमा शर्मा आदि ने स्वागत किया।।
बरेली से कपिल यादव