मीरजापुर- मामला मड़ियांन तहसील के प्रांगण में आंदोलन कर्मचारियों की उग्र भीड़,कार्यालयों में कामकाज ठप,विद्यालयों में पठन पाठन बाधित पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रामपोश की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर राजस्व,शिक्षा,विकास,स्वास्थ्य,सिचाई,बिजली आदि संयुक्त कर्मचारी संघ दूसरे दिन मड़िहान तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन व कार्य का बहिष्कार किया।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आह्वान किया कि संयुक्त कर्मचारी कामकाज पूरी तरह से ठप कर दें।जब तक मांग नही मानी जायेगी तब तक है आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की बात को अनसुना किया जाता है।भविष्य को लेकर कर्मचारी चिंतित हैं।सभी का साथ मिला तो पेंशन बहाली के दिन जल्द ही आयेगें।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह,अशोक कुमार मौर्य,ओमप्रकाश सिंह,रमेश सिंह,सत्य तिवारी,गुलाब चंद,विद्या शंकर,संतोष,आलोक,अजय,शुशील,शिवाली, मधु यादव,बीना,नीता जायसवाल,निशा,सारंधा,आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट